Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMassive Crowd at Prayagraj Kumbh Mela Train Availability Issues for Pilgrims

प्रयागराज जाने के लिए ट्रेनों में सीट नहीं, यात्री परेशान

Badaun News - प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। शिवरात्रि पर्व नजदीक आते ही ट्रेन में सीट की उपलब्धता की समस्या बढ़ गई है। श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए किसी भी हाल में जाना चाहते हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 22 Feb 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज जाने के लिए ट्रेनों में सीट नहीं, यात्री परेशान

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सीट की उपलब्धता इन दिनों एक बड़ी समस्या बन चुकी है। जैसे-जैसे शिवरात्रि पर्व नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की स्टेशन पर भीड़ बढ़ती जा रही है। श्रद्धालु शिवरात्रि पर्व पर संगम के पवित्र त्रिवेणी के जल में स्नान करने का मौका किसी हाल में गंवाना नहीं चाहते। इसलिए श्रद्धालुओं की संख्या में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी होने लगी है। महाकुंभ समाप्त होने में 12 दिन शेष बचे हैं। इसके बाबजूद महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम नहीं हुई है। पहले महाकुंभ समापन की अंतिम तिथि 26 फरवरी थी। श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए शासन ने महाकुंभ की अंतिम तिथि पांच मार्च कर दी है। महाकुंभ की तिथि बढ़ते ही श्रद्धालुओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। शिवरात्रि पर्व नजदीक आते ही श्रद्धालुओं की संख्या में खासा बढ़ोत्तरी होने लगी है।

शुक्रवार को भी स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आई। ट्रेन आते ही श्रद्धालु सीट के लिए संघर्ष करते नजर आए। प्रयागराज को यहां से सीधी ट्रेन न होने के कारण श्रद्धालु बरेली के लिए रवाना हुए। श्रद्धालुओं का कहना है कि बरेली से उनका रिजर्वेशन है, लेकिन बरेली तक पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है। ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। इन दिन आलम ये है कि श्रद्धालुओं को भीड़ के कारण न केवल बैठने बल्कि शौचालय तक जाने में भी परेशानी हो रही है। लोग जबरन शौचालय तक में बैठे दिखाई दे रहें हैं। ऐसे में टीटीई भी इस पर कार्रवाई नहीं कर पा रहें हैं। वहीं,प्रयागराज के लिए शुरु की गई कासगंज-झूसी स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी को प्रयागराज के लिए अंतिम बार रवाना होगी। इसके बाद ट्रेन की अवधि समाप्त हो जाएगी। वापसी में यह ट्रेन 25 फरवरी को झूसी से कासगंज के लिए रवाना होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें