Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMass Pilgrimage at Ganga Ghats for Poush Purnima and Makar Sankranti

माघ मेला को लेकर मजिस्ट्रेट अफसर तैनात

Badaun News - पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए कछला गंगा घाट सहित कई घाटों पर पहुँचेंगे। जिला प्रशासन ने बेहतर व्यवस्थाओं के लिए मजिस्ट्रेट को तैनात किया है। 13 जनवरी से लेकर 26...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 12 Jan 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on

पौष पूर्णिमा, माघ मेला, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी आदि पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करेंगे। जनपद के कछला गंगा घाट सहित कई घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। गंगा घाटों पर मजिस्ट्रेट अफसर तैनात कर दिये हैं वहीं स्थानीय निकायों को स्नान पर्व पर बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर निर्देशित किया है। शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट निधि श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर व्यवस्थाओं को लेकर निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि जनवरी से फरवरी महीने तक कई आयोजन संपन्न किये जायेंगे। मुख्य रूप से माघ मेले का आयोजन हो रहा है। जिसमें 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या, 03 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माधी पूर्णिमा व 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व है। उन्होनें इन तिथियों पर जनपद के सभी गंगा घाटों पर सुरक्षा एवं शंति व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट को नामित किया है। जिनमें मोहित कुमार एसडीएम सदर को कछला घाट बदायूं की ओर, रविंद्र प्रताप सिंह तहसीलदार बदायूं को कछला घाट कासगंज की ओर, अमित कुमार नायब तहसीलदार को कछला पुल पर, धर्मेंद्र कुमार सिंह एसडीएम दातागंज को अटैना घाट थाना उसहैत, सुरेंद्र कुमार तहसीलदार दातागंज को भुंडी घाट थाना उसहैत, छविराम नायब तहसीलदार को बेलाडांडी घाट थाना दातागंज, प्रेम पाल सिंह एसडीएम सहसवान को सुकर्रा घाट थाना सहसवान, शर्मनानंद तहसीलदार को मालपुर घाट थाना जरीफनगर पर लगाया है। डीएम ने तैनात मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि वह सुबह चार बजे तक डयूटी स्थल पर पहुंचेंगे एंव स्नान समाप्ति के बाद डयूटी स्थल छोडेंगे। इन पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को तैनात किये गये मजिस्ट्रेट डीएम की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोडेगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें