विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, बेटी छीनने का आरोप
अलापुर क्षेत्र की विवाहिता ने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पति पर बेटी छीनने और मारपीट का भी आरोप है। विवाहिता का कहना है कि पति और ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे...
अलापुर क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। विवाहिता ने पति पर बेटी छीनने के साथ मारपीट का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला की रहने वाली इफरा ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अध्यापक पति पर बेटी छीनने व मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की है।
अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला निवासी इफरा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसका निकाह कस्बा ककराला के वार्ड संख्या 24 निवासी साबिर अली पुत्र सफदर अली खां के साथ करीब तीन साल पहले हुआ था। दहेज से पति व अन्य ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। वह लोग अतिरिक्त दहेज में कार व प्लाट की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर पति व ससुराल वाले मानसिक व शारीरिक रूप से उसे परेशान करने लगे।
विवाहिता का कहना है कि उसके पति मथुरा में सरकारी अध्यापक हैं और वह मथुरा में अकेले रहते हैं। विवाहिता का आरोप है कि जब वह अपने पति से साथ रहने की कहते तो वे दहेज में पहले कार व प्लाट दिलाने की बात कहते हैं। साथ ही पति साबिर, ससुर सफदर अली, ननद शमा, देवर रागिव अली दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करते हैं। बेटी होने से पति उसे मायके छोड़कर चला गया। तबियत खराब होने पर भी उसने आने से मना कर दिया। बेटी होने के तीन महीने बाद जब वह अपनी ससुराल गई तो पति व अन्य ससुराल वालों ने बदसलूकी करते हुए उससे बेटी छीन ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।