Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMan Files Complaint Against Assault and Police Negligence in Guldiya

आरोपियों पर कार्रवाई की मांग एसएसपी से शिकायत

Badaun News - गुलडिया में राजकुमार ने एसएसपी को शिकायत पत्र दिया है जिसमें उन्होंने कुछ लोगों पर घर में घुसकर मारपीट और गालीगलौज करने का आरोप लगाया है। पुलिस की अनसुनी के कारण उन्हें एसएसपी के पास जाना पड़ा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 16 Jan 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on

गुलडिया की रहने वाले एक व्यक्ति ने गांव ही कुछ लोगों पर घर में घुसकर मारपीट व गालीगलौज करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि वह थाने गई। पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की। जिसकी वजह से उसे एसएसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी। थाना क्षेत्र की नगर पंचायत गुलडिया के वार्ड संख्या नौ के रहने वाले राजकुमार ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह अपने परिवार के साथ मंगलवार शाम घर के अंदर आलाव जलाकर कर बैठे थे। तभी गांव के कुछ लोग अपनी कार लेकर आए और डंडे व असलहा लेकर घर के अंदर घुस आए और पीड़ित रामकुमार का गालीगलौज देने लगे जब राजकुमार व उनके परिवार के लोगों ने गालियां देने से मना कियाा तो उन लोगों ने राजकुमार व उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर दी है। जिसमें राजकुमार के गंभीर चोट लग गई। जिसके बाद वह थाने पहुंचे तो पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। जिसके बाद उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाई की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें