Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMadhav Gupta Achieves 90 in High School Exams at Nehru Inter College
माधव को गणित में मिले 100 में 100
Badaun News - रूदायन के नेहरू इंटर कॉलेज के छात्र माधव गुप्ता ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम श्रेणी परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने 600 में से 530 अंक प्राप्त किए, जिसमें गणित में 100 में 100 अंक शामिल हैं। उनके...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 28 April 2025 03:49 AM

रूदायन। नेहरू इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के छात्र माधव गुप्ता ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम श्रेणी परीक्षा उत्तीर्ण की है। छात्र ने 600 में 530 अंक प्राप्त किए हैं। गणित में 100 में 100 अंक प्राप्त किये हैं। केशव गुप्ता ने करीब 80 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है। ये रुदायन नगर पंचायत के पूर्व वाइस चेयरमैन सुनील गुप्ता के पुत्र हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य आलोक पाठक, अध्यापक अमित शर्मा, ब्रिज किशोर आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।