Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंLow Student Enrollment in Sahaswan Tehsil for UP Board Exams

सहसवान तहसील में सबसे कम पढ़ाकू बच्चे

बदायूं के सहसवान तहसील में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए सबसे कम छात्र हैं। यूपी बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सहसवान में 4,597 छात्र हैं, जबकि सदर और बिसौली में छात्र संख्या सबसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 6 Nov 2024 05:37 PM
share Share

बदायूं, संवाददाता। सहसवान तहसील क्षेत्र में सबसे कम पढ़ाई करने वाले बच्चे हैं, यह यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या का जारी डेटा से स्पष्ट है। कम छात्र संख्या वाली दूसरे नंबर पर दातागंज तहसील है। सदर एवं बिसौली तहसील क्षेत्र की छात्र संख्या सबसे अधिक है।

यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर तैयारियां जारी हैं। यूपी बोर्ड ने वर्ष 2025 में होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का संख्यात्मक डेटा जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड से जारी डेटा के अनुसार इस बार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 67,784 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इनमें सदर तहसील के 23,960, बिसौली तहसील के 14,392, बिल्सी तहसील के 13,493, दातागंज तहसील के 11,405 एवं सहसवान तहसील के 4,597 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। सहसवान तहसील के छात्र-छात्राओं की संख्या सबसे कम है।

हाईस्कूल के 35,834 परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 35,834 शामिल होंगे। इनमें सदर के 12,785, बिसौली के 7,365, बिल्सी के 6,672 दातागंज के 6,410 सहसवान के 2,602 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

इंटरमीडिएट के 32,013 परीक्षार्थी

इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 32,013 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें सदर तहसील के 11,175 बिसौली के 7,027 बिल्सी के 6,821 दातागंज के 4,995 सहसवान के 1,995 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का डेटा जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले के 67,784 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। सबसे अधिक छात्र-छात्राएं सदर तहसील एवं सबसे कम सहसवान तहसील के हैं।

डॉ. प्रवेश कुमार, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें