गुलड़िया में दिखा तेंदुआ, सुराग नहीं
गुलड़िया के गांव सहोरा में तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग की गश्त जारी है। ग्रामीण भयभीत हैं, क्योंकि चंद्रभान ने तेंदुआ देखने का दावा किया। उन्होंने बताया कि वह खेत पर थे और तेंदुआ पेड़ के नीचे...
गुलड़िया के गांव सहोरा में तेंदुआ देखे जाने की खबर के बाद से वन विभाग द्वारा गश्त जारी है। अब तक की गश्त में वन विभाग की टीम के लिए कहीं पर तेंदुआ से संबंधित सुराग नहीं मिला है।इधर ग्रामीण तेंदुआ को लेकर भयभीत हैं गांव सहोरा में बीते दिनों तेंदुआ देखा गया था।गुलड़िया के वार्ड नंबर सात निवासी चंद्रभान ने भी तेंदुआ होने का दावा किया था।उनका कहना था कि वह खेत पर रखवाली के लिए गए थे।तेंदुआ को देखकर पेड़ पर चढ़ गए थे। काफी देर तक तेंदुआ पेड़ के नीचे घूमता रहा।जब तेंदुए चला गया तो पेड़ से नीचे उतरे और घर पहुंचे और घटना के बारे में परिवार को अवगत कराया।इसके बाद सूचना वन विभाग को दी।वन विभाग द्वारा तेंदुआ की तलाश में गश्त शुरू कर दी गई है।दिन और रात में अलग अलग टीमें गश्त कर रही हैं। वन विभाग की ओर से तेंदुआ होने की किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की जा रही है। डीएफओ पीके वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के आधार पर गश्त शुरू करा दी गई है। अब तक की गश्त में तेंदुआ से संबंधित सुराग नहीं लगा है। तेंदुआ की अपेक्षा जंगली बिल्ली देखे जाने की संभावना ज्यादा है, क्योंकि तेंदुआ से मिलती जुलती जंगली बिल्ली भी दिखती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।