Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंLeopard Search Continues in Noorpur Forest Department Finds No Clues After Four Days

तेंदुआ की तलाश में नूरपुर में वन विभाग की गश्त जारी

गांव नूरपुर में वन विभाग की गश्त चौथे दिन भी जारी है, लेकिन तेंदुए से संबंधित कोई सुराग नहीं मिला है। चार दिन पहले खेतिहार इलाके में मिले पदचिन्ह सियार के निकले। डीएफओ पीके वर्मा का कहना है कि गश्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 30 Sep 2024 01:06 PM
share Share

गांव नूरपुर में तेंदुआ की तलाश में वन विभाग की गश्त चौथे दिन जारी रही। वन विभाग की टीम के लिए चार दिन की गश्त के बाद भी कहीं पर तेंदुआ से संबंधित सुराग नहीं मिला है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इलाके में तेंदुआ नहीं है, फिर भी गश्त करा रहे हैं। कादरचौक के नूरपुर में चार दिन पहले खेतिहार इलाके में ग्रामीणों के लिए तेंदुआ के पदचिन्ह मिले थे। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पदचिन्ह जांच के बाद सियार के बताये। डीएफओ ने तीन टीमें लगाकर गश्त शुरू करा दी। रविवार के दिन एवं रात में टीम ने नूरपुर एवं आसपास के इलाके में गश्त की, लेकिन कहीं तेंदुआ से संबंधित सुराग नहीं मिला और न ही उसके पदचिन्ह देखे गये। डीएफओ पीके वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के आधार पर गश्त जारी है। अभी तक तेंदुआ से संबंधित टीम को सुराग नहीं मिला है। जो पदचिन्ह मिले वह सियार के निकले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें