तेंदुआ की तलाश में नूरपुर में वन विभाग की गश्त जारी
गांव नूरपुर में वन विभाग की गश्त चौथे दिन भी जारी है, लेकिन तेंदुए से संबंधित कोई सुराग नहीं मिला है। चार दिन पहले खेतिहार इलाके में मिले पदचिन्ह सियार के निकले। डीएफओ पीके वर्मा का कहना है कि गश्त...
गांव नूरपुर में तेंदुआ की तलाश में वन विभाग की गश्त चौथे दिन जारी रही। वन विभाग की टीम के लिए चार दिन की गश्त के बाद भी कहीं पर तेंदुआ से संबंधित सुराग नहीं मिला है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इलाके में तेंदुआ नहीं है, फिर भी गश्त करा रहे हैं। कादरचौक के नूरपुर में चार दिन पहले खेतिहार इलाके में ग्रामीणों के लिए तेंदुआ के पदचिन्ह मिले थे। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पदचिन्ह जांच के बाद सियार के बताये। डीएफओ ने तीन टीमें लगाकर गश्त शुरू करा दी। रविवार के दिन एवं रात में टीम ने नूरपुर एवं आसपास के इलाके में गश्त की, लेकिन कहीं तेंदुआ से संबंधित सुराग नहीं मिला और न ही उसके पदचिन्ह देखे गये। डीएफओ पीके वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के आधार पर गश्त जारी है। अभी तक तेंदुआ से संबंधित टीम को सुराग नहीं मिला है। जो पदचिन्ह मिले वह सियार के निकले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।