प्लाट पर कब्जे के विवावद में दो पक्ष आमने सामने
Badaun News - गुरुवार शाम नगर पंचायत गुलडिया में प्लाट पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। सुरेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि दूसरे समुदाय के लोग उनके प्लाट पर बार-बार कब्जा करने का प्रयास कर रहे...
प्लाट पर कब्जे को लेकर दो पक्ष के लोग गुरुवार शाम को आमने-सामने आ गए। जहां मौके पर पहुंची डायल 112 व थाना पुलिस ने मामले को शांत कराया। इसके बाद भी नगर पंचायत गुलडिया में तनाव बना हुआ है। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गुलडिया के वार्ड आठ के रहने वाले सुरेंद्र ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके घर के सामने प्लाट के पास दूसरे समुदाय के लोगों के मकान है। जिसकी वजह से वह लोग प्लाट पर कब्जा करना चाहते हैं। प्लाट का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बाद उक्त लोग बार बार कब्जा करने का प्रयास करते हैं। आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने गुरुवार को भी प्लाट पर कब्जा करने का प्रयास किया। जब सुरेंद्र ने विरोध किया तो दोनों पक्ष आमने सामने आ गए।
सुरेंद्र का आरोप है कि यह लोग दूसरे पक्ष (समुदाय) के हैं जिसकी वजह से आए दिन उनके प्लाट पर कब्जा करने का प्रयास करते हैं। प्लाट पर कब्जा करने के उद्देश्य यह लोग कभी जानवर बांध देते हैं तो कभी लकड़ियां रख देते हैं। प्लाट को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है। दूसरे पक्ष के लोग प्लाट पर पहले भी कब्जा करने का प्रयास कर चुके हैं। जिसको लेकर पहले भी दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। एक बार फिर दोनों पक्ष प्लाट पर कब्जे को लेकर आमने-सामने आए तो पुलिस ने मामले को शांत कराया। सुरेंद्र ने मूसाझाग थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।