जानिए पुलिस ने क्यों बंद करा दिए गंगा किनारे बनाए शोखपिट

हुसैनपुर खेड़ा गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये गये सुलभ शौचालय व सड़क निर्माण कर नाले के बांध काटकर बनाये गये शोखपिट को पुलिस ने बंद करा दिया। इनके जरिये गंगा प्रदूषित होने की आशंका थी।...

Dinesh Rathour बदायूं उझानी। हिन्दुस्तान टीम, Sun, 27 Sep 2020 03:01 PM
share Share
Follow Us on

हुसैनपुर खेड़ा गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये गये सुलभ शौचालय व सड़क निर्माण कर नाले के बांध काटकर बनाये गये शोखपिट को पुलिस ने बंद करा दिया। इनके जरिये गंगा प्रदूषित होने की आशंका थी। ग्रामीणों के विरोध के बाद अधिकारियों ने नाले के पानी का रुख दूसरी दिशा में करने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिये हैं। ग्राम पंचायत की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत बांध किनारे सुलभ शौचालय व  इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कराया है। 

सड़क व  सुलभ शौचालय के नाले का पानी बांध काटकर बनाए दो शोखपिट में डाल दिया। बरसात के मौसम में शोखपिट फुल होने पर गंगा प्रदूषित होने की आशंका थी। जिसका गांव के लोगों ने विरोध किया तो बाढ़ खंड सहित प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। बाढ़ खंड के जेई ने पंचायत के कर्मचारियों व ग्राम प्रधान के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।

ग्रामीणों ने भी सीएम से शिकायत की थी। बीडीओ ने बांध पर बनाये गये शोखपिट बंद कराकर नाले का पानी का निकास दूसरी ओर करा दिया है। एसडीएम सदर पारसनाथ मौर्य ने बताया कि चाहे सरकारी योजना हो या निजी संसाधन से कोई निर्माण हो गंगा को दूषित नहीं किया जा सकता है। हुसैनपुर खेड़ा गांव का मामला संज्ञान में आया तो उसका समाधान कर दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह ने बताया कि बांध पर बनाए  शोख पिट बंद होने के बाद जो तहरीर मिली थी। उसे बंद करा दिया और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें