कुरऊ गांव में चोरों की दूसरे दिन भी दस्तक

बेखौफ चोरों ने एक बार फिर सिविल लाइंस इलाके के कुरऊ गांव में गुरुवार रात को धावा बोल दिया। चोर यहां से एक ग्रामीण के घर में घुसकर 40 हजार रुपये की नगदी और सोने के जेवरात चोरी कर ले...

हिन्दुस्तान टीम बदायूंSat, 11 May 2019 12:38 AM
share Share

बेखौफ चोरों ने एक बार फिर सिविल लाइंस इलाके के कुरऊ गांव में गुरुवार रात को धावा बोल दिया। चोर यहां से एक ग्रामीण के घर में घुसकर 40 हजार रुपये की नगदी और सोने के जेवरात चोरी कर ले गए।

जाग होने पर ग्रामीणों ने चोरों को गांव में से खदेड़ दिया। चोरों के बढ़ते आतंक से ग्रामीण खौफजदा हैं। गांव निवासी राजीव कुमार सिंह अपने घर में बीती गुरुवार की रात परिवार के साथ सोये हुए थे। रात में किसी समय घर में घुसे चोरों ने कमरे का दरवाजा खोला और अलमारी में टेंपो की किस्‍त डालने को रखे 40 हजार रुपये, एक सोने की अंगूठी, एक पाजेब और दो जंजीर पार कर दीं। चोर माल-जेवर समेट ले जा रहे थे तभी पशुओं द्वारा आहट होने पर घर के सदस्‍य जाग गए।

जाग होने पर चोर मौके से भाग खड़े हुए और पड़ोसी कोटेदार के घर में जाकर छुप गए। लोगों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को जगा दिया तो चोर मौका पाकर गांव से भाग निकले। इससे पहले चोर बीती सात मई को गांव के छह घरों को अपना निशाना बना चुके हैं। चोरों की आवाजाही से ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है। ग्रामीण कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल उठा रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि 7 मई को भी गांव के छह घरों को चोरों ने निशाना बनाया था। इधर राजीव ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें