Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsKinnar Groups Clash Over Blessings in Ujhani Police Intervention Required

बधाई को लेकर किन्नरों के दो गुट भिड़े,थाने में हुआ समझौता

Badaun News - उझानी में किन्नरों के दो गुटों के बीच बधाई को लेकर झगड़ा हुआ। एक गुट ने बिल्सी इलाके से बधाई ली, जबकि दूसरे गुट ने उझानी से। दोनों गुटों में हाथापाई हुई और वे थाने पहुंचे, जहां उन्होंने कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 14 Nov 2024 01:47 AM
share Share
Follow Us on

किन्नरों के दो गुट मंगलवार रात इलाके में बधाई को लेकर भिड़ गए। दोनो गुटों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। दोनो गुट थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। बाद में दोनो पक्षों में थाने में ही समझौता हो गया। उझानी में रहने वाले दो किन्नरों के गुट ने बधाई लेने के लिए एक गुट ने उझानी कस्बा और दूसरे गुट ने बिल्सी इलाके का चयन कर लिया है। बताया जाता है बीती रात एक बारात से बिल्सी इलाके की किन्नर टोली ने बधाई ले ली। इसकी जानकारी होते ही दूसरा गुट वहां पहुंच गया। दोनो गुटो के बीच कहासुनी के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। हाथापाई के बाद दोनों गुट थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। बाद में एक दूसरे के इलाके में बधाई न लेने की शर्त पर उनमें समझौता हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें