Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsKinnar Clashes in Ujhani Over Blessing Dispute

बधाई को लेकर किन्नरों के दो गुटों में मारपीट, फैसला

Badaun News - बीती रात उझानी में किन्नरों के दो गुटों में बधाई लेने को लेकर विवाद हुआ। एक गुट ने बिल्सी क्षेत्र से बधाई ली, जिससे दूसरे गुट में तनाव बढ़ा। विवाद हाथापाई में बदल गया और दोनों गुट थाने पहुंचे। अंततः...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 14 Nov 2024 01:14 AM
share Share
Follow Us on

बीती रात किन्नरों के दो गुट इलाके में बधाई को लेकर भिड़ गए। मामले का थाने पहुंच कर समझौता हो गया। उझानी में रहने वाले दो किन्नरों को बधाई लेने के लिए एक को उझानी कस्वा और दूसरे को बिल्सी इलाका चयनित है। बताया जाता है बीती रात एक बारात से बिल्सी इलाके की किन्नर टोली ने बधाई ले ली। इसकी जानकारी होते ही दूसरा गुट के पहुंचने पर कहासुनी के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। हाथापाई के बाद दोनों गुट थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। बाद में एक दूसरे के इलाके में बधाई न लेने की शर्त पर समझौता हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें