शैक्षिक भ्रमण में देखा खाटू श्याम मंदिर
Badaun News - बाबा इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा तीन के बच्चों ने शैक्षिक भ्रमण के तहत उझानी में खाटू श्याम मंदिर के दर्शन...
बाबा इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा तीन के बच्चों ने शैक्षिक भ्रमण के तहत उझानी में खाटू श्याम मंदिर के दर्शन किए। मंदिर के पुजारी ने बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया।
इसके बाद बच्चों को खाटू श्याम के बारे में बताया।पुजारी ने बच्चों को बताया कि खाटू श्याम ने कलियुग में श्री कृष्ण से वरदान प्राप्त किया था कि वे कलयुग में उनके नाम श्याम से पूजे जाएं। श्री श्याम बाबा पहले बर्बरीक के नाम से जाने जाते थे। वह अति बलशाली गदाधारी भीम के पुत्र घटोत्कच और दैत्य मूर की पुत्री मोरवी के पुत्र हैं। बाल्यकाल से ही वह बहुत वीर और महान योद्धा थे।
डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि बाबा ने हारने वाले पक्ष का साथ देने का प्रण लिया था, इसीलिए बाबा को हारे का सहारा भी कहा जाता है। प्रधानाचार्य रूपा माहेश्वरी, जेपी सिंह, संकेत वर्मा,विकास तोमर, महिपाल सिंह, प्रज्ञा शर्मा, अंजली सुमन, मीरा यादव, निहारिका यादव मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।