Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंKatara gave away a thief do not know what would happen

चोरों ने घर में बोला धावा लेकिन ऐसे बच गई चोरी

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में इन दिनों चोर बेखौफ हैं। जो कि आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गुरूवार रात चोरों ने कुरऊ गांव के राजीव के घर को निशाने पर ले लिया और 40 हजार की नगदी समेत जेवरात...

हिन्दुस्तान टीम बदायूंFri, 10 May 2019 01:20 PM
share Share

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में इन दिनों चोर बेखौफ हैं जो कि आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गुरुवार रात चोरों ने कुरऊ गांव के राजीव के घर को निशाने पर ले लिया और 40 हजार की नगदी समेत जेवरात पार कर दिए।

दूसरे दिन चोरों का कुरऊ गांव में तांडव जारी रहा। बुधवार-गुरुवार की रात छह घरों में चोरी की घटना के बाद गुरुवार-शुक्रवार की रात भी चोर गांव में जा धमके। चोरों ने दो परिवारों को निशाना बनाया। इसी बीच एक घर में बंधा कटरा खुल गया। उसके आवाज लगाकर घर में भागने से लोगों की खुली नींद ने और घरों में चोरी होने से बचा लिया। इसके बाद रात भर ग्रामीण लाठी डंडे लेकर गांव में रखवाली करते रहे।

गांव कुरऊ निवासी राजीव टेपों चलाकर गुजर बसर करता है। कुछ महीने पहले उसने फाइनेंस पर टेंपो खरीदा था। जिसकी किश्त अदा करने के लिए 40 हजार रुपए जुटाए थे। गुरुवार-शुक्रवार की रात चोरों ने उसके किश्त के रुपए पार कर दिए। इतना ही नहीं चोरों ने घर में घरे आभूषणों पर भी सेंध लगा दिया।

चोर दूसरे कमरे में रखे बक्से तक पहुंच रहे थे, इतने में कटरा खुल गया जिससे परिजन भी जाए गए। परिजनों को जाग देख चोर भागकर पड़ोसी कोटेदार के यहां छिप गए। यहां भी जाग होने पर चोरों को गांव से उल्टे पैर भागना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि 7 मई को भी गांव के चार घरों को चोरों ने निशाना बनाया था। इधर राजीव ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें