कर्नाटक पुलिस ने रविवार को भी ककराला में दी दबिश,आरोपी फरार
कर्नाटक पुलिस की दबिश रविवार को भी जारी रही, जिसमें एक आरोपी के घर पर छापेमारी की गई। पांच लोगों को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया, जबकि 13 लोगों से पूछताछ की जा रही है। 25 अक्टूबर को न्यामती...
कर्नाटक पुलिस की ककराला कस्बे में दबिश रविवार को भी जारी रही। रविवार को कर्नाटक पुलिस ने एक और आरोपी के घर दबिश दी। वहीं,कर्नाटक पुलिस ने हिरासत में लिए पांच लोगों को रविवार को छोड़ दिया। जबकि 13 लोगों से कर्नाटक पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। दबिश के दौरान स्थानीय पुलिस भी कर्नाटक पुलिस के साथ मौजूद रही। कर्नाटक पुलिस की छापेमारी से कस्बा में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। कर्नाटक के जिला दावणगेरे के न्यामती कस्बे में नेहरू रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में 25 अक्तूबर की रात बदमाशों ने डकैती डालकर वहां से 18 किलो सोना चोरी कर लिया था। बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों की डीबीआर तोड़ दी थी। इस मामले में कर्नाटक पुलिस छह दिन से यहां डेरा डाले थी। वह बदमाशों व संदिग्धों की पहचान व तलाश के लिए लगातार रेकी कर रहे थे। जब बदमाशों व संदिग्धों की पहचान हो गई तब टीम बदायूं पहुंची और अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। टीम में एक आईपीएम समेत आठ लोग शामिल हैं। टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ ककराला में दबिश दी। यहां एक साथ कई घरों में पड़ी दबिश से कस्बा में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम कुछ संदिग्धों को पकड़ कर अपने साथ ले गईं। जिन्हें शहर में अलग अलग जगह रखा गया है। रविवार को कर्नाटक पुलिस ने पांच लोगों को छोड़ दिया। जबकि 13 लोगों से पूछताछ जारी है। रविवार को भी कर्नाटक पुलिस ने कस्बा के एक घर में दबिश दी। लेकिन पुलिस के हत्थे कोई नहीं चढ़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।