बालाजी मंदिर गुर्रा खेड़ा में निकाली कलश यात्रा
Badaun News - गांव सुंदरनगर और बेहटाजवी के बीच श्रीबालाजी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। गांव की महिलाओं ने पीले वस्त्र पहनकर कलश यात्रा निकाली, जिसका स्वागत किया गया। नित्यानंद महाराज द्वारा...
गांव सुंदरनगर और बेहटाजवी गांव के बीच स्थित श्रीबालाजी मंदिर गुर्रा खेड़ा पर आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के शुभारंभ से पहले गांव की महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर कलश यात्रा निकाली। जिसका गांव के लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। कलश यात्रा से पहले नित्यानंद महाराज वृंदावन धाम द्वारा यहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कराए गए। साथ ही कलश एवं पोथी का पूजन किया गया। उसके बाद गांव में कलश यात्रा को निकाला गया। यहां 13 अक्तूबर तक कथा होगी। इसमें गांव निवासी ओमपाल सिंह बघेल, सुखदेव बघेल, खेतल बघेल, डोरीलाल बघेल, ओम कुमार बघेल, हरपाल सिंह, सुनील कुमार, नेत्रपाल, वीरेंद्र पाल, उदयपाल, विनीत कुमार, कुसुम पाल, डॉ. खेमपाल शाक्य, रुमसिंह शाक्य, पीडी सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।