जनहित सत्याग्रह मोर्चा ने गोष्ठी कर शहीदों को किया नमन
Badaun News - काकोरी के शहीदों की शहादत दिवस पर जनहित सत्याग्रह मोर्चा ने शहीद स्थल पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने शहीदों की साझा विरासत और उनके अधूरे सपनों के बारे...
काकोरी के शहीदों की शहादत दिवस पर जनहित सत्याग्रह मोर्चा की विचार गोष्ठी का शहीद स्थल पर आयोजन किया गया। शहीदों को याद करते हुए अमर शहीद पंड़ित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह और राजेंद्र लाहिड़ी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के डॉ. मुन्ना लाल ने कहा कि काकोरी के शहीद कौमी एकता की मिसाल है। इन शहीदों की साझी विरासत हम सभी मिल जुलकर शोषण उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा देती है। काकोरी के शहीदों ने साथ-साथ संघर्ष किया और साथ-साथ शहीद हुए। जनहित सत्याग्रह मोर्चा के अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने कहा कि देश के क्रांतिकारी शहीदों ने सपना देखा था कि आजादी के बाद हमारा देश एक समाजवादी देश बने। जिसमे किसी भी तरह का शोषण,भेदभाव न हो लेकिन इन शहीदों का सपना आज भी अधूरा है।
इस मौके पर रसोइया कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष तुलसी मौर्य, चरण सिंह यादव,सुनील, डा. सतीश, हर्षवर्धन, कृष्ण गोपाल, एडसीएल गौतम,पवन गौतम, शान्ती देवी, राकेश कुमार, विपिन कुमार, मुशब्बीर अली, परवेज, राजेश जौहरी, सत्यपाल शाक्य, चंद्रपाल शाक्य, ओमकार सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।