Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंKakoda Mini Kumbh Mela Concludes with Devotees Shopping and Bathing in Ganga

मिनीकुंभ मेला ककोड़ा : उखड़ने लगेगा तंबुओं का शहर

ककोड़ाधाम का मिनीकुंभ मेला संपन्न हो गया है। श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया और जमकर खरीददारी की। इसके बाद, साधु-संतों की नगरी और तंबूओं का शहर उजड़ गया। श्रद्धालु अपने वाहनों से घर लौट गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 18 Nov 2024 04:19 PM
share Share

ककोड़ाधाम। रूहेलखंड का मिनीकुंभ मेला ककोड़ा संपन्न हो गया है। इसके बाद श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की और वहीं गंगा में स्नान भी किया। जिसमें गंगा तट पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब भी देखने को मिला है। इसके बाद श्रद्धालुओं ने गंगा तट से वापसी कर ली है। घर के लिए श्रद्धालुओं ने वापसी की तो देखते ही देखते दोपहर होने से पहले साधु संतो की नगरी व तंबुओं का शहर उजड़ गया और मैदान दिखने लगा। वाहनों की कतारों में श्रद्धालु घरों को वापसी कर गये हैं। दो-चार दिन में मेला पूरी तरह समाप्त हो जायेगा। रविवार को मेला ककोड़ा से लोगों ने सुबह से ही घर वापसी कर दी थी जिसकी वजह से मेला से वाहनों की लंबी कतार भी लग गई। श्रद्धालु अपने-अपने वाहनों से घर को गए। गंगा की कटरी में भागीरथी के तट पर तम्बूओं का शहर कई दिन पहले से बसा था, यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए यहां आए। जिसमें अधिकांश गंगा भक्त यहां डेरा-तम्बू लगाकर रहे और अभी भी रूके। बतादें कि जिले भर से डेरा-तम्बू वाले गंगा भक्तों ने झंडी पूजन आठ अक्तूबर के बाद से यहां आना शुरू कर दिया था। जो यहां रहकर गंगा स्नान किया और अगहन मास की द्वितीय तिथि को घर वापसी कर गए। इस क्रम में मेला ककोड़ा से श्रद्धालुओं की घर वापसी का सिलसिला सुबह तड़के से शुरू किया गया था जो शाम तक चलता रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें