Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsJourney to Khatu Shyam derived from pomp

धूमधाम से निकाली गई खाटू श्याम की शोभायात्रा

Badaun News - नगर की मुख्य सब्जी मंडी के सामने स्थित श्याम भवन से बीती रविवार की रात करीब 12 बजे श्याम सेवा मंडल के तत्वावधान में भगवान श्याम खाटू की जंयती के उपलक्ष्य में यहां भक्तों ने बड़े धूमधाम से नगर में पैदल...

हिन्दुस्तान टीम बदायूंTue, 20 Nov 2018 01:17 AM
share Share
Follow Us on

नगर की मुख्य सब्जी मंडी के सामने स्थित श्याम भवन से बीती रविवार की रात करीब 12 बजे श्याम सेवा मंडल के तत्वावधान में भगवान श्याम खाटू की जंयती के उपलक्ष्य में यहां भक्तों ने बड़े धूमधाम से नगर में पैदल निशान यात्रा निकाली।

यात्रा मुख्य बंबा चौराहे, बालाजी तिराहे, स्टेट बैंक रोड, रायपुर बुजुर्ग, सिरासौल, रोहान, संजरपुर होती हुई बदायूं-उझानी रोड पर स्थित जजपुरा मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। जगह-जगह यात्रा का लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद यहां भक्तों ने मंदिर में जाकर निशान चढ़ाकर उनकी पूजा-अर्चना की। इस मौके पर विकास वार्ष्णेय उर्फ बब्बू, लवलेश बाबू, अखिलेश कुमार, मुनीश्वर राठी, बंगाली बाबू, अंशुल वार्ष्णेय, रोहित वार्ष्णेय, मनमोहन सांई, राहुल कुमार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें