धूमधाम से निकाली गई खाटू जी की यात्रा
Badaun News - नगर के श्री श्याम सेवा मंडल के तत्वावधान में रविावार को भक्तों ने यहां खाटू श्याम की गुणगान निशान यात्रा बड़े धूमधाम से मुख्य बाजार में...
नगर के श्री श्याम सेवा मंडल के तत्वावधान में रविावार को भक्तों ने यहां खाटू श्याम की गुणगान निशान यात्रा बड़े धूमधाम से मुख्य बाजार में निकाली। जिसका लोगों ने जगह-जगह स्वागत कर पुष्प वर्षा भी की।
शोभायात्रा बदायूं-उझानी रोड पर स्थित जजपुरा मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। भगवान श्याम खाटू की निशान यात्रा को लेकर यहां कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। सुबह विकास वार्ष्णेय के आवास पर स्थित बाबा मंदिर में भक्तों द्वारा निशान का पूजन किया गया। साथ ही 56 व्यंजनों से बाबा का भोग के साथ आरती की गई। जो नगर के कटरा बाजार, मुख्य बाजार, बंबा चौराहा स्थित श्री वद्रीनारायन मंदिर पंहुची जहां भक्तों ने पूजा कर शोभायात्रा को आगे बढ़ाया।
शोभायात्रा को सफल बनाने में विकास वाष्र्णेय, प्रदीप कुमार, बंगाली बाबू, डॉ. राजाबाबू, अवनेश वार्ष्णेय, अंशुल वार्ष्णेय, लवलेश वार्ष्णेय, मुनीश्वर राठी, संदीप खासट, मंयक वार्ष्णेय, गोपाल गुप्ता, रामसेवक वार्ष्णेय, रजनीश शर्मा, राहुल य, रोहित, कुशमेश, अर्पित, अखिलेश वार्ष्णेय, चंद्रशेखर वार्ष्णेय, अभिषेक माहेश्वरी, गौरव वार्ष्णेय, भविष्य वार्ष्णेय, रंजन माहेश्वरी, धनेंद्र माहेश्वरी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।