Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsJob Scam in Assisted School BSA Office Employees Rajiv Sharma and Govind Accused

बीएसए ऑफिस के बाबू व चतुर्थ श्रेणी कर्मी पर ठगी का केस

Badaun News - सहायता प्राप्त विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। अरमान अली ने चार लाख 50 हजार रुपये देने के बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर वरिष्ठ सहायक राजीव शर्मा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 11 Jan 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
बीएसए ऑफिस के बाबू व चतुर्थ श्रेणी कर्मी पर ठगी का केस

सहायता प्राप्त विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी के मामले में सीजेएम के आदेश पर बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राजीव शर्मा व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गोविंद पर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव कौर के रहने वाले अरमान अली ने सीजेएम मोहम्मद तौसीफ रजा की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें अरमान अली ने बताया कि सहायता प्राप्त विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी पद नौकरी लगवाने के बीएसए ऑफिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गोविंद ने वरिष्ठ सहायक राजीव शर्मा से मुलाकात कराई थी।

जिसने नौकरी लगवाने के लिए चार लाख 50 हजार रुपये पहले मांगे थे। बाकी 50 हजार नौकरी लगने के बाद देने की बात तय हुई थी। अरमान अली से 20 जुलाई 2020 को गोविंद ने चार लाख 50 हजार राजमहेश व अजय राठौर के सामने बीएसए कार्यालय में राजीव शर्मा को दिलवा दिए। नौकरी नहीं लगने पर अरमान ने गोविन्द व राजीव शर्मा से पैसे वापस मांगे तो राजीव शर्मा ने अप्रैल 2022 को 30 हजार व 16 नबंवर 2024 को 50 हजार रुपये वापस से कर दिए। बाकी तीन लाख 70 हजार नहीं दिए। पैसे मांगे तो दोनों ने अरमान को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। जिसके बाद अरमान ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नवंबर में अजय ने दर्ज कराया था मुकदमा

मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव हथनीभूड के रहने वाले अजय राठौर ने बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राजीव शर्मा व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गोविन्द पर पर नौकरी लगवाने के नाम पर रकम हड़पने का नबंवर 2024 में केस दर्ज कराया था। अजय राठौर को सहायता प्राप्त विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नौकरी लगवाने के लिए पांच लाख में बात तय की गई थी। जिसके बाद अजय से ढाई लाख भी ले लिए थे। काफी कहने के बाद 2022 में दोनों लोगों ने एक लाख 17 हजार वापस किए। बाकी पैसे उन्होंने वापस नहीं किया। तब अजय ने मुकदमा दर्ज कराया था।

साजिश के तहत किया जा रहा टारगेट

वरिष्ठ सहायक राजीव शर्मा ने कहा कि किसी से कोई पैसा नहीं लिया गया। ऑफिस व कुछ बाहर के लोगों पुराने मामले में साजिश के तहत हमे टारगेट कर रह हैं। यह मानसिक प्रताड़ित व छवि खराब करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। यह आरोप लगा रहे हैं झूठे हैं। 2022 में हम पर आरोप लगा था तब हम निर्दोष साबित हुए थे।

मुकदमा के बाद हटाए गए सभी पटल : बीएसए

बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राजीव शर्मा पर मुकदमा दर्ज होने के बाद उन से सभी पटल हटा लिए गए हैं। राजीव शर्मा पर पेंशन व एडिड विद्यालय और कोर्ट केस का पटल था। अब भी इनकी प्रशासनिक जांच चल रही है। जांच में जो तथ्य निकाल कर आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें