Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsInterstate Drug Trafficking Gang Arrested 6 Members Including 3 Women with 20 Kg of Ganja

उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली में सप्लाई करने वाले छह गिरफ्तार

Badaun News - कादरचौक पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन महिलाएँ शामिल हैं। पुलिस ने संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया। यह गैंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 19 Feb 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली में सप्लाई करने वाले छह गिरफ्तार

कादरचौक पुलिस ने मंगलवार को अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग के तीन युवतियों सहिमत छह सदस्यों को 20 किग्रा गांजा और कार के साथ गिरफ्तार किया है। इस गैंग ने मादक पदार्थों की तस्करी का नेटवर्क पूरे उत्तर भारत में फैला रखा है। गैंग उड़ीसा से गांजा लेकर आता था और इसे दिल्ली सहित तमाम शहरों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक कार आती दिखाई तो पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया लेकिन कार सवारों ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने घेराबंद कर छह लोगों को हिरासत में लेकर कार की तलाश ली तो उसे 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आलिम निवासी गांव आसपुर थाना अलापुर, टिंकू निवासी गांव चन्दीनगला थाना अलापुर, मुकर्रम निवासी ग्राम मसूदपुरा थाना उसहैत, शिवानी नाईक उर्फ सुमिता नाइक निवासी ग्राम वैंगी पानी थाना मथली जिला मलकान गिरि उड़ीसा, गीता जानी निवासी ग्राम निगुरी थाना सिमली कुडा जिला कोटापुर उड़ीसा और रिया नाईक उर्फ ज्योति नाइक निवासी ग्राम वैंगी पानी थाना मथली जिला मलकान गिरि उड़ीसा बताया।

थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि आलिम उड़ीसा से गांजा लेकर आता था और इसे दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर सप्लाई करता था। इस गैंग ने मादक पदार्थों की तस्करी का नेटवर्क पूरे उत्तर भारत में फैलाया था। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थों की रोकथाम अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें