पूनम पंडित आज ककराला में, कांग्रेस के धरना में होंगी शामिल
Badaun News - किसान आंदोलन से चर्चित इंटरनेशनल शूटर पूनम पंडित 30 अक्तूबर को ककराला में कांग्रेस के धरने में शामिल होंगी। धरना जनसमस्याओं के समाधान के लिए जारी है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार जनता की समस्याओं पर...
किसान आंदोलन से चर्चा में आईं इंटरनेशनल शूटर पूनम पंडित मंगलवार 30 अक्तूबर को ककराला में कांग्रेस के बेमियादी धरने में शामिल होंगी। पूनम पंडित वर्तमान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य हैं, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस कमेटी की आब्जर्वर व आगरा जोन की प्रभारी हैं। सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव ने बताया कि जनसमस्याओं के समाधान को 22 वें दिन भी कांग्रेस का बेमियादी धरना ककराला घासबाजार में जारी रहा। कहा,धरना जनसमस्याओं को लेकर है, जब तक समस्याओं का समाधान नहीं किया जायेगा तब तक जारी रहेगा। कहा कि सरकार और प्रशासन जनता की समस्याओं पर गंभीरता नहीं दिखा रहा है। यही कारण है कि जनता परेशान है। धरना पर शहजादा रिजवान, अकरम खान, खालिद, डॉ. सोहराब खान, नुरुल हसन, फ़ैजियाब खान, अनीस खान, वसीम खान, तजम्मुल अंसारी, सादिक नवाज, शाबान, हनीफ अब्बासी, अब्दुल गफूर, आबिद अली, हिलाल, फितरत खान, रौनक अली खान शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।