Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsIntermediate results in APS and Bloomingdale

उझानी की श्रुति 95.6 फीसदी अंक संग किया जिला टॉप

Badaun News - गुरुवार दोपहर अचानक से इंटरमीडिएट के रिजल्ट घोषित होने की खबर फैली।

हिन्दुस्तान टीम बदायूंFri, 3 May 2019 01:38 AM
share Share
Follow Us on

सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट गुरुवार को घोषित हो गया। जिसमें उझानी के एपीएस इंटरनेशनल स्कूल और शहर के ब्लूमिंगडेल स्कूल का दबदबा रहा। इस बार जिले में कुल 789 बच्चों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी। जिसमें 481 लड़के तो वहीं 308 लड़कियां शामिल थीं।

गुरुवार दोपहर अचानक से इंटरमीडिएट के रिजल्ट घोषित होने की खबर फैली। शुरुआत में किसी ने भी इस खबर को गंभीरता से नहीं लिया, पर समय बीतने के साथ ही स्कूलों में हलचल बढ़ गई और आखिर रिजल्ट घोषित हो गया।

रिजल्ट घोषित होने के साथ ही सीबीएसई की वेबसाइट हैंग हो गई और रिजल्ट लटक गया। काफी देर तक सभी स्कूल रिजल्ट को निकलने के लिए मशक्कत करते रहे। धीरे-धीरे स्थिति साफ हुई और जिले के टॉपर्स सामने आ गए।

जिसमें उझानी के एपीएस इंटरनेशनल स्कूल की श्रुति खंडुजा ने सर्वाधिक 478 अंक पाकर जिले में पहला स्थान पाया। वहीं शहर के ब्लूमिंगडेल स्कूल के रितुल भाटिया और श्याम अरोरा ने संयुक्त रूप से 477 अंक पाकर दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर शहर के ही फ्लोरेंस नाइटिंगल स्कूल के माधव माहेश्वरी ने 476 अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें