नशे में दौड़ाई पिकअप, 20 हजार का जुर्माना
Badaun News - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान, पीटीओ रमेश प्रजापति ने वाहनों की सघन चेकिंग की। गलत नंबर प्लेट, बिना डीएल और नशे में गाड़ी चलाने वाले चालक को पकड़ा गया। दो पिकअप को सीज कर कुल 43 हजार का चालान...
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में पीटीओ रमेश प्रजापति ने शहर एवं आसपास के कस्बों में वाहनों की सघन चेकिंग की। पीटीओ ने कादरचौक रोड से गलत नंबर प्लेट लगी पिकअप पकड़ ली। चालक बिना डीएल एवं नशे में गाड़ी चला रहा था। पिकअप सीज कर 20 हजार का चालान किया गया। बरेली रोड से बिना फिटनेस, बिना बीमा, बिना डीएल के एक दूसरी पिकअप पकड़ी। इसका 23 हजार का चालन किया। पीटीओ ने चार नये वाहन एजेंसी से नीचे उतरते ही पकड़ लिये। इनमें से किसी पर हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी थी। पीटीओ ने इनपर भी कार्रवाई की और कहा कि बिना हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे वाहन ग्राहक को नहीं दे सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।