Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंInspection Reveals Absent Workers and Closed Anganwadi Centers in Wazirganj

आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला, नहीं बांटा जा रहा पोषाहार

मुख्य सेविका सुनीता देवी ने 12 आंगनबाड़ी केंद्रों का आकास्मिक निरीक्षण किया। कई कार्यकत्रियां अनुपस्थित मिलीं और केंद्र बंद थे। पोषाहार का वितरण नहीं हो रहा था, जिससे लाभार्थियों को नुकसान हो रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 27 Oct 2024 01:35 AM
share Share

मुख्य सेविका सुनीता देवी ने गुरुवार को आकास्मिक निरीक्षक के दौरान 12 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं सहायिकायें अनुपस्थित मिलीं। इसके साथ ही केंद्र भी बंद मिले, जो केंद्र खुले थे वहां बच्चों की संख्या कम थी और उन्हें पोषाहार भी नहीं दिया गया था। अनुपस्थित कार्यकत्रियों का मानदेय काटते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। ब्लॉक वजीरगंज क्षेत्र के गांव हतरा में आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम केंद्र निगांरजहां, द्वितीय केंद्र शबीना, तृतीय केंद्र आजमा बी पर कार्यकत्री एवं सहायिका अनुपस्थित थीं। केंद्र बंद होने की वजह से अभिलेखों का सत्यापन नहीं हो सका। गांव निमठौली में संतोष, गांव जहारपुर में चंद्रावती आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपास्थित मिली एवं केंद्र भी बंद था। वजीरगंज के वार्ड नंबर चार में कार्यकत्री अनीता, वार्ड नंबर पांच में विमलेश मिश्रा, वार्ड नंबर छह में नीलम, वार्ड नंबर सात में प्रीति, वार्ड नंबर आठ में शिप्रा वाष्र्णेय, वार्ड नंबर 10 में राजवाला का केंद्र बंद था एवं वह भी नहीं थी।

ये मिलना चाहिए

आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को प्रत्येक माह एक किलो चना की दाल, डेढ़ किलो दलिया, आधा लीटर रिफाइंड, सात माह से तीन साल तक के बच्चों को एक किलो चना की दाल ,एक किलो दालिया ,आधा लीटर रिफाइंड, तीन साल से छह साल तक स्कूल जाने वाले बच्चों को आधा किलो चना की दाल ,आधा किलो दालिया, साथ ही हॉट कुक एमडीएम देने का प्रावधान है।

बांटने के बजाय पोषाहार का गबन

आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने पर लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल रहा है एवं सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है। बाल विकास विभाग द्वारा लाभार्थियों को दिए जाने वाले पुष्टाहार का वितरण न करने के बजाय गबन किया जा रहा है।

वर्जन----------

बंद मिले केंद्र एवं अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। दो दिन में संतोष जनकर स्पष्टीकरण न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

सुशील कुमार

प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें