गंदगी अव्यवस्था और दलालों को लेकर सख्त रहीं ऐडी हेल्थ
Badaun News - गंदगी अव्यवस्था और दलालों को लेकर सख्त रहीं ऐडी हेल्थ07 बीडीएन 71----सोमवार को जिला पुरुष अस्पताल के आईसीयू वार्ड में मरीज का हालचाल जानती ऐडी हेल्

बदायूं, संवाददाता। हीटवेव और संचारी रोग अभियान की समीक्षा करने आईं ऐडी हेल्थ ने अचानक निरीक्षण कर लिया तो हड़कंप मच गया। इस दौरान ऐडी हेल्थ के निशाने पर जिला महिला अस्पताल के दलाल और सीएमएस रहे। जिनकी वजह से प्रसूताओं को सरकारी सुविधाओं का लाभ न मिलकर प्राइवेट अस्पताल भेजा जाता है। शिकायतों के बाद उन्होंने निरीक्षण के दौरान सीएमएस को दलालों पर शिकंजा कसने को सख्त निर्देश दिये हैं।
सोमवार की दोपहर को ऐडी हेल्थ बरेली मंडल बरेली डॉ. साधना अग्रवाल पहुंच गईं। पहले उन्होंने सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा के साथ बैठक की और विशेष संचारी रोग अभियान पर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संचारी अभियान में पूरी टीम को गंभीरता से कार्य करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने महिला अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। रसोई घर के सामने गंदगी देखकर ऐडी हेल्थ नाराज हो गई। ओपीडी और लेबर रूम के साथ वार्ड का निरीक्षण किया। अव्यवस्था देखकर नाराज रही हैं। इसी दौरान उन्होंने दलालों की शिकायत पर सीएमएस डॉ. इंदुकांत वर्मा को सख्त निर्देश दिये। कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हिंत कर कार्रवाई करें, चाहे विभागीय स्टाफ क्यों न हो। कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की और शिकायत मेरे पास पहुंची तो मैं स्वयं कार्रवाई करूंगी। इसके बाद जिला पुरुष अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां भी सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह को व्यवस्थाओं को लेकर निर्देशित किया। एडी कहा कि ओपीडी में डाक्टरों से कहें बाहर की दवाएं न लिखें शिकायतें न आने दें। इसके बाद उन्होंने हीटवेव को लेकर वार्ड देखा, डायरिया व हीटवेव को लेकर विशेष व्यवस्थाओं को करने को निर्देशित किया।
-----
बदायूं में निरीक्षण वैसे तो रूटीन था अक्सर महिला अस्पताल में दलाल की शिकायतें रहती हैं सीएमएस को सख्ती के साथ कहा गया है दलालों पर शिकंजा कसें। मरीज प्राइवेट में नहीं जाना चाहिए। बाकी सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली है उसको लेकर निर्देशित किया है।
डॉ. साधना अग्रवाल, ऐडी हेल्थ बरेली मंडल बरेली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।