Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंInnocent death due to suffocation in car cousins serious

कार में दम घुटने से मासूम की मौत, चचेरी बहनें गंभीर

खेल-खेल में कार में जाकर बैठे एक मासूम बच्चे की घुटन से मौत हो गयी, जबकि उसकी दो चचेरी बहनों की हालत गंभीर बनी हुयी है। परिजन शव अपने साथ घर ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 24 May 2021 03:33 AM
share Share

दातागंज/बदायूं। संवाददाता

खेल-खेल में कार में जाकर बैठे एक मासूम बच्चे की घुटन से मौत हो गयी, जबकि उसकी दो चचेरी बहनों की हालत गंभीर बनी हुयी है। परिजन शव अपने साथ घर ले गये। वहीं दोनों बच्चियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यहां दोनों को ऑक्सीजन लगाने के साथ इलाज किया जा रहा है। इस हादसे से शादी का माहौल भी गमगीन हो गया।

हादसा कस्बा के मोहल्ला परा में हुआ। यहां रहने वाले कैसर अली की बेटी की रविवार को शादी थी। इसमें शामिल होने अलापुर के भसराला गांव निवासी राशिद व उसका भाई साजिद अपने परिवारों के साथ कार से पहुंचे थे।

समारोह से लौटते वक्त कार अनलाक की तो राशिद की बेटियां आसिफा तीन वर्ष, मंतशा पांच वर्ष के अलावा साजिद का छह साल का बच्चा पप्पू कार में जाकर बैठ गये। इधर, परिजन रिश्तेदारों से बातचीत में व्यस्त हो गये। जबकि काफी देर बाद निकले तो बच्चे न दिखने पर घर में तलाशने के साथ ही आसपास के लोगों के यहां तलाशा। इसी दौरान किसी ने सूचना दी कि कार में तीन बच्चे बेहोश पड़े हैं।

आननफानन में परिजन वहां पहुंचे और तीनों को निकाला और दातागंज सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां डाक्टर ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्चियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां दोनों बच्चियों को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया गया है। इधर, साजिद अपने बेटे का शव लेकर घर लौट गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें