दक्षिण अफ्रीका में ऋषभ ने पेश किया शोध
Badaun News - राजकीय महिला महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ऋषभ भारद्वाज को भारत सरकार द्वारा यंग साइंटिस्ट इंटरनेशनल ट्रैवल सपोर्ट मिला है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में आयोजित...

राजकीय महिला महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ऋषभ भारद्वाज को भारत सरकार द्वारा यंग साइंटिस्ट इंटरनेशनल ट्रैवल सपोर्ट प्रदान किया गया है। जिसके तहत उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में 24 से 28 मार्च तक आयोजित 32 वीं डी-आई-एस कांफ्रेंस में अपने शोध पत्र पेश किया। डॉ. ऋषभ भारद्वाज ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएचडी की है। उनके शोध पत्र में यह बताया गया कि भविष्य में बनने वाले इलेक्ट्रॉन-प्रोटॉन कोलाइडर में लेप्टॉन फ्लेवर वायलेशन को कैसे देखा जा सकता है। उनका यह शोध उच्च ऊर्जा भौतिकी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान है। प्राचार्य डॉ. राजधन एवं स्टाफ के लोगों ने ऋषभ भारद्वाज को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।