Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsIndian Nursing Council Inspects B Sc Nursing Class at Government Medical College

बीएससी नर्सिंग क्लास का निरीक्षण कर लौट आईएनसी की टीम

Badaun News - इंडियन नर्सिंग काउंसिल की दो सदस्य टीम ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की क्लास का निरीक्षण किया। टीम ने रिपोर्ट भेजी है जिसके आधार पर 60 सीटों का बैच जल्द ही कॉलेज को मिलेगा। प्राचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 23 Nov 2024 06:15 PM
share Share
Follow Us on

राजकीय मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की क्लास को लेकर निरीक्षण करने पहुंची इंडियन नर्सिंग काउंसिल की दो सदस्य टीम ने शनिवार को निरीक्षण पूरा कर लिया। निरीक्षण करने के बाद टीम ने सभी तथ्यों को जुटाकर इंडियन नर्सिंग काउंसिल को रिपोर्ट भेजी है। टीम की रिपोर्ट के आधार पर इंडियन नर्सिंग काउंसिल की ओर से 60 सीटों का बेच जल्द ही मेडिकल कॉलेज को मिल जाएगा। प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार ने बताया की इंडियन नर्सिंग काउंसिल की दो सदस्य टीम में दो इंस्पेक्टर शामिल थे। इसमें एक इंस्पेक्टर साउथ और एक इंस्पेक्टर गुजरात से आए थे। दोनों ही दो इंस्पेक्टर के साथ प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ.श्रीनिवासन के साथ मेडिकल कॉलेज भवन, हॉस्पिटल, कम्युनिटी सेंटर और हॉस्टल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की। टीम की रिपोर्ट भेजने के बाद ही इंडियन नर्सिंग काउंसिल से बीएससी नर्सिंग क्लास शुरू करने की अनुमति मिल जाएगी। जिससे नर्सिंग छात्र/छात्राओं कोर्स कर राज्य व देश से बाहर नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। छात्र-छात्राओं को नौकरी के लिए कठिनाइयों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। निरीक्षण करने आई टीम का प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार ने आभार व्यक्त किया। प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में हर साल 60 सीटें का बैच इंडियन नर्सिंग काउंसिल के निरीक्षण के बाद ही मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें