Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंInclusive Education Meeting for Disabled Children to Ensure 100 Attendance

दिव्यांग बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति पर जोर

समग्र शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए अभिभावकों की बैठक प्राथमिक विद्यालय सराय फकीर में आयोजित की गई। बीईओ प्रेमसुख गंगवार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 27 Nov 2024 08:10 PM
share Share

समग्र शिक्षा समेकित शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों की विद्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए अभिभावकों के साथ बैठक प्राथमिक विद्यालय सराय फकीर/रिसोर्स रूम में आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ बीईओ नगर प्रेमसुख गंगवार ने किया। बीईओ ने शतप्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले बच्चों को सम्मानित किया। बीईओ ने दिव्यांग बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। जिन अभिभावकों के बच्चे समेकित शिक्षा टूर पर गये, ऐसे अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कक्षा सात से हुरिया रब्बी ने देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें, कक्षा चार से अल्तमस ने भला किसी का कर न सको तो बुरा किसी का मत करना सुनाया। स्पेशल एजुकेटर दुर्गेश प्रताप सिंह ने बताया कि आज तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों के खेल यूपीएस मझिया विद्यालय में होंगे। सभी अभिभावक बच्चों को प्रतिभाग कराने के लिए समय से लेकर पहुंचे। स्पेशल एजुकेटर राजेश कुमार मौर्य, रज्जन सिंह, मनोज सिंह, डॉ. शोएब, दुर्गेश प्रताप सिंह, जुगुल किशोर यादव, अमित चौबे, आयुष सक्सेना,रुचि गुप्ता, राजेश कुमार मौर्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें