Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंInauguration of Neeki Ki Diwar to Support the Needy DM Appeals for Donations

नेकी की दीवार से जरूरमंदों की पूरी होंगी जरूरत

डीएम निधि श्रीवास्तव ने 'नेकी की दीवार' का उद्घाटन किया और जनपदवासियों से अपील की कि वे पुराने और नए कपड़े जरूरतमंदों को दान करें। इस पहल का उद्देश्य गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना और सर्दी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 23 Nov 2024 06:39 PM
share Share

नेकी की दीवार का उद्घाटन करते समय डीएम ने जनपदवासियों से अपील की कि वह ऐसे कपड़े जिनका वह प्रयोग नहीं कर रहे हैं व नए कपड़े इस नेकी की दीवार में जरूरतमंदों व गरीबों के लिए दान कर सकते हैं। जिसका सीधा लाभ गरीब व जरूरतमंदों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि नेकी का यह काम गरीबों व जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी इसी उद्देश्य के साथ कार्य कर रही हैं। शनिवार को शहर के लावेला चौक पर नेली की दीवार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका डीएम निधि श्रीवास्तव ने एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. वैभव शर्मा, एडीएम प्रशासन अरुण कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा सहित अधिकारियों की मौजूदगी में नेकी की दीवार का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान डीएम और एडीएम ने अपने हाथों से बच्चों को खिलौना व कपड़े बांटे और बच्चों को भी कपड़े बांटे एवं कंबल वितरण किया। उन्होंने बताया कि सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है, इसलिए गरीबों व जरूरतमंदों को सर्दी के कपड़े निशुल्क उपलब्ध हो, इसके लिए यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि कोई भी जरूरतमंद यहां आकर अपने साइज के कपड़े निशुल्क ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए गरीबों व जरूरतमंदों को निशुल्क कंबल का वितरण भी कराया जाएगा साथ ही प्रमुख चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी कराई जाएगी। यहां नगर पालिका की टीम का भी योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें