Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsInauguration of Lodhi Hostel and Coaching Center in Memory of Kalyan Singh in Badaun

प्रतियोगियों के लिए छात्रावास होगा मील का पत्थर साबित : बंसल

Badaun News - प्रतियोगियों के लिए छात्रावास होगा मील का पत्थर साबित : बंसलप्रतियोगियों के लिए छात्रावास होगा मील का पत्थर साबित : बंसलप्रतियोगियों के लिए छात्रावास

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 28 April 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
प्रतियोगियों के लिए छात्रावास होगा मील का पत्थर साबित : बंसल

बदायूं,संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की स्मृति में बने लोधी छात्रावास, कोचिंग एवं काउंसलिंग सेंटर के उद्घाटन में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस यह छात्रावास प्रतियोगियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास मूल मंत्र का प्रत्यक्ष उदाहरण है, जिसमें अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी मुख्य धारा से जोड़ने का संकल्प निहित है। कहा कि आज बदायूं को जो सौगात मिली है, वह केवल एक भवन नहीं, बल्कि हजारों भविष्यों के लिए संजीवनी है। जब समाज के हर बच्चे को बराबर का अवसर मिलेगा, तभी भारत सशक्त बनेगा। साधारण परिवारों के होनहार बच्चे, जिनके सपनों को अब तक संसाधनों की कमी रोकती रही थी, आज उन्हें लगा कि उनके सपनों को भी उड़ान मिलेगी।

रविवार को वेदों की धरती बदायूं उस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनी, जब शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक समानता और आत्मनिर्भरता को सशक्त करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की स्मृति में सर्व समाज को समर्पित लोधी छात्रावास, कोचिंग एवं काउंसलिंग सेंटर का भव्य शुभारंभ हुआ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल व सांसद साक्षी महाराज एवं केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने इस छात्रावास का उद्घाटन किया। इससे पूर्व जिले की सीमा से लेकर शहर में कार्यक्रम स्थल तक जगह-जगह भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री का जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह सेंटर केवल लोधी समाज के लिए ही नहीं, बल्कि सर्वसमाज के विद्यार्थियों के लिए है। उन्होंने कहा कि मैरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा और फिर सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री ने काफी प्रयास किया और उसका फल है कि बदायूं के युवाओं को अपने भविष्य सुधारने के लिए यह बड़ा संसाधन उपलब्ध कराया है। कहा कि भाजपा सरकार में भेदवाभव नहीं है। भाजपा गरीबी के अंतिम पायेदान पर खड़े व्यक्ति के साथ उसी तरह खड़ी है जो उसका अधिकार है।

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि यह छात्रावास उन युवाओं के सपनों की नींव है, जो अब तक अवसरों की कमी से पीछे रह जाते थे। मैंने ठान लिया था कि बदायूं के होनहार बच्चों को भी बड़े शहरों के बराबर अवसर मिलें। यह सपना आज सच हुआ है। उन्होंने कहा कि अब कोई भी बच्चा संसाधनों के अभाव में अपने सपनों को अधूरा नहीं छोड़ेगा। सरकार और समाज दोनों का दायित्व है कि योग्य और मेहनती विद्यार्थियों को हर संभव सहायता मिले। यह छात्रावास केवल एक परियोजना नहीं है, बल्कि एक आंदोलन है, सामाजिक न्याय, समान अवसर और आत्मनिर्भर भारत के सपनों को ज़मीन पर उतारने का। यह कदम दर्शाता है कि जब नेतृत्व में दृढ़ इच्छाशक्ति हो और नीति में जनकल्याण का भाव हो, तो असंभव भी संभव बन सकता है।

यह रहेंगी सुविधाएं

लोधी छात्रावास, कोचिंग एवं काउंसलिंग सेंटर में योग्यता के आधार पर चयनित होंगे और नि:शुल्क रहकर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त करेंगे। विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित छात्रावास में वातानुकूलित अध्ययन कक्ष, हाई-स्पीड इंटरनेट युक्त स्मार्ट क्लासरूम,अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी और डिजिटल संसाधन, यूपीएससी,एसएससी,नीट व जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा कोचिंग, व्यक्तिगत और समूह कैरियर काउंसलिंग सत्र, इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन प्रैक्टिस, इन-हाउस मेस, ओपन जिम, हरित पार्क और सीसीटीवी कैमरों से लैस सुरक्षा प्रणाली शामिल हैं।

यह लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में सांसद स्वामी साक्षी जी महाराज, पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा बृजक्षेत्र दुर्विजय शाक्य, चेयरमैन सिडको वाईपी सिंह, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह, विधायक बिल्सी हरीश शाक्य, एमएलसी वागीश पाठक, विधायक जलालाबाद हरिप्रकाश वर्मा, सदर विधायक एटा विपिन कुमार डेविड, विधायक मीरगंज डा. डीसी वर्मा, एमएलसी वहोस लाल मेष, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, एमएसली कुंवर महाराज सिंह, एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष लोधी क्षत्रिय महासभा नत्थूलाल वर्मा, चेयरमैन केंद्रीय उपभोक्ता भंडार प्रभात राजपूत, युवा भाजपा नेता हर्षवर्धन राजपूत, 21 अकादमी अन्नख लाल लिलार, संजीव तिवारी, पूर्व चेयरमैन दीपमाला गोयल, आशीष शाक्य, विश्वजीत गुप्ता, अंकित मौर्य आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें