हाइवे पर खड़ी रहने वाली ओवरलोड ट्रालियों से हादसे की संभावना
सहसवान में मेरठ हाइवे पर मंडी समिति के पीछे अवैध रूप से ओवरलोड ईंटों की ट्रालियां खड़ी रहती हैं। यहां पर नियमों की अनदेखी कर 15 टन से अधिक ईंटें लाई जाती हैं, जिससे सड़क अवरुद्ध है और दुर्घटनाओं का...
सहसवान। नगर के मेरठ हाइवे पर मंडी समिति के पीछे हरदतपुर रोड पर अवैध रूप से ओवरलोड ईटों की ट्रालियां खड़ी रहती हैं। जिसमें नंबर दो की ईंट बेची जाती है। यहां सहाबर, सोरों, गंजडुंडवारा सहित गैर जिले से अवैध ईटों का कारोबार ओवरलोडिंग करके सहसवान में बेचा जा रहा है। जबकि नियम यह है कि एक ट्रैक्टर ट्राली में छह टन ईटों को ही लाया जा सकता है। जबकि यहां पर 15 टन से अधिक ईंटों को लाया जाता है। रोजाना 50 से 60 ईंटों से भारी ट्राली रोड पर खड़ी होती है। जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। दबी जुबान से कुछ लोगों ने बताया कि एआरटीओ के नाम से प्रत्येक ट्रॉली से दो हजार एवं कोतवाली पुलिस के नाम पर एक हजार रुपये वसूले जाते हैं।
सूत्रों के माने तो यहां पर अधिकारी खाना पूर्ति करके निकल जाते हैं। अगर सही तरीके से इन ट्रैक्टर ट्रॉली का वजन किया जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी। सबसे बड़ी बात है इन ट्रैक्टर ट्रॉलियों से पूरा रोड अवरुद्ध रहता है। जो एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तैयार है। इसी तरह ग्राहक जल्दबाजी में दुकानों एवं मकान के लिए ईट खरीदने को मजबूर है। ईट खरीदने वालों को यही नहीं पता कि ईट अब्बल है या पीला। लोगों का कहना है कि नंबर दो की ईंटो से जब किसी मकान एवं दुकान पर बड़ा हादसा होता है तो जिम्मेदार जांच के नाम पर चुप्पी साध लेते हैं। बाद में येन-केन-प्रकारेण मामला निपटा देते हैं। नगर के कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री दरबार में शिकायत करने का मन बनाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।