Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsIllegal Occupation of Government Land at Bus Stand Authorities Investigate

शासन से शिकायत के बाद जांच को पहुंचा तहसील प्रशासन

Badaun News - नगर के रोडवेज बस स्टैंड की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव ने स्थिति का जायजा लिया। शिकायतकर्ताओं ने सरकारी जमीन पर हुए निर्माण की जांच की मांग की। तहसील प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 24 Feb 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
शासन से शिकायत के बाद जांच को पहुंचा तहसील प्रशासन

नगर के रोडवेज बस स्टैंड की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जे का मामला शासन स्तर पर पहुंचने के बाद रविवार को नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। नायब तहसीलदार ने शिकायत करने वालों से भी बात की और इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। नगर में इस्लामनगर रोड पर निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैंड के पास कुछ लोगों द्वारा नगर पालिका परिषद की कीमती जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कर लिया गया। इसकी शिकायत सभासद अजीत कुमार सिंह गुर्जर, उमेश बाबू, राहुल माहेश्वरी आदि ने डीएम के साथ ही शासन स्तर पर की थी। स्थानीय प्रशासन ने शुरू में शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब मामला शासन स्तर तक पहुंचा। तब तहसील प्रशासन सक्रिय हो गया। रविवार को नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव ने क्षेत्रीय लेखपाल हरिओम और सूरज भारती के साथ मौके पर पहुंचकर मामले में जांच की। इस दौरान शिकायतकर्ता सभासद अजीत सिंह गुर्जर, उमेश बाबू आदि भी मौजूद थे।

जिन्होंने पूरे मामले की बारीकी से जांच कर सरकारी जमीन पर हुए कब्जे को मुक्त करने की मांग की। बस स्टैंड के आसपास जमीन पर कब्जे का मामला पहले भी शासन स्तर तक पहुंचा है, लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। नायब तहसीलदार ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। सभासद अजीत सिंह गुर्जर ने कहा है यदि निष्पक्ष जांच नहीं होती है तो वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें