Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsIllegal Mining Exposed Viral Video Reveals Contractor s Threats in Islamnagar

खनन माफियाओं ने युवक को धमकाया

Badaun News - इस्लामनगर में एक वायरल वीडियो ने अवैध खनन की गतिविधियों को उजागर किया है। वीडियो में देखा गया कि ठेकेदार लोगों को धमका रहा है और बिना अनुमति के जेसीबी से खनन किया जा रहा है। क्षेत्र में अवैध खनन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 21 Dec 2024 01:22 AM
share Share
Follow Us on

इस समय आउट क्षेत्र में हूं, कभी इस्लामनगर में आना। बिना परमिशन के जेसीबी खनन करती है, और तुम वीडियो भी नहीं बना सकते, मोबाइल छीन लूंगा। करीब दो मिनट 21 सेकेंड के इस वायरल वीडियो ने खनन विभाग की सक्रियता की पोल खोल दी है। किस तरह क्षेत्र में अवैध खनन का धंधा फल फूल रहा है। माफिया लोगों को धमका रहे हैं। वायरल वीडियो में मामला बुधनगर के खेतीहर इलाके का बताया गया है। जेसीबी के माध्यम से डंपर से खनन कर पीली रेता को भेजा जा रहा है। कार सवार ठेकेदार इधर-उधर घूम कर पहरेदारी कर रहा है। इस बीच किसी युवक ने वीडियो बनाने का प्रयास किया, तो कार में सवार ठेकेदार गरमाता हुआ नजर आ रहा है। इस्लामनगर क्षेत्र में खुलेआम खनन करने का दावा कर रहा है। यहां पर भी परमिशन के बाद खनन करने की बात कही जा रही है। इस बीच ठेकेदार युवक से काम खराब करने की बात भी कह रहा है। फिलहाल देर शाम तक मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी। युवक अपने आपको मीडिया कर्मी बता रहा है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें