Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsIllegal Land Plots and Mining Activities Reported in Ghalib Patti Uttar Pradesh

भूमाफिया पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप

Badaun News - सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जालंधरी सराय निवासी तनवीर हसन खां ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि भूमाफियाओं ने गालिब पट्टी में 17 बीघा कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग और खनन कर रहे हैं। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 25 Feb 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
भूमाफिया पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जालंधरी सराय निवासी तनवीर हसन खां ने मुख्यमंत्री भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि शहर के मोहल्ला ऊपरपारा में रहने वाले भूमाफियाओं द्वारा सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव गालिब पट्टी स्थित कांशीराम आवास के सामने मजरा मौजमपुर नेहनगर में 17 बीघा कृषि भूमि पर बिना आबादी घोषित अवैध रूप से प्लाटिंग व खनन का कारोबार किया जा रहा है। जिससे प्रदेश सरकार को राजस्व का नुक्सान हो रहा है। साथ ही भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से जमीनों की खरीद फरोख्त का काम किया जा रहा है। इन अवैध कार्यों के द्वारा भूमाफियाओं ने करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित कर ली है। शिकायत कर्ता ने भूमाफिया की संपत्ति की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें