कागजों में सील किये अस्पताल में रात को हुई डिलीवरी
Badaun News - शहर के खेड़ा नवादा में अवैध रूप से चल रहे न्यू अपोलो अस्पताल को सील किया गया था, लेकिन संचालक ने केवल एक कमरा बंद कर दिया। इसके बाद भी अस्पताल में डिलीवरी हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी...

शहर के खेड़ा नवादा पर अवैध रूप से बिना पंजीकृत अस्पताल का मामला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीएमओ की टीम ने सील करने के नाम पर खानापूर्ति करके एक कक्ष बंद कर दिया और बाकी पूरा अस्पताल खुला है। जिसका लाभ लेकर अवैध अस्पताल में डिलीवरी जारी हैं। बंद होने के बाद भी डिलीवरी होने के बाद आसपास के लोगों ने फोन कर अधिकारियों से शिकायत की है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर सवाल खड़े कर दिये हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले दिनों शहर के खेड़ा नवादा स्थित न्यू अपोलो अस्पताल को सील किया था। न्यू अपोलो अस्पताल पर 11 फरवरी को मरीज की हालत बिगड़ी थी। जिसकी शिकायत हुई और जांच के बाद पता चला कि अस्पताल बिना पंजीकरण के चल रहा था। इसकी वजह से जांच के बाद सीएमओ ने सील करने का आदेश दिया। सील करने गई टीम से अस्पताल संचालक ने सेटिंग कर ली और केवल एक कमरा को सील करके खानापूर्ति कर दी और पूरा अस्पताल खुला छोड़ दिया। बीती रात को फिर से विरोध हुआ है क्योंकि रात को अस्पताल खोलकर यहां दो प्रसूताओं की नार्मल डिलीवरी की गई है। जिसकी शिकायत भी लोगों ने की। डॉ. रामेश्वर मिश्रा, सीएमओ ने बताया नोडल अधिकारी अवकाश पर गए थे इसीलिए दोबारा से अस्पताल पूरा सील नहीं करा पाया। डिलीवरी हो रही हैं तो गलत हैं कल ही हम नोडल अधिकारी को भेजकर सील कराते हैं और वीडियोग्राफी कराते हैं उसके बाद अस्पताल खुला तो मुकदमा दर्ज करा देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।