हरे पेड़ काटकर ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी
Badaun News - गांव घूरी नगला में एक ठेकेदार ने सरकारी संपत्ति पर हरे पेड़ों का अवैध कटान किया। ग्राम प्रधान पति की सूचना पर वन विभाग और राजस्व विभाग ने त्वरित कार्रवाई की। ठेकेदार का ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ा गया और...

थाना क्षेत्र के गांव घूरी नगला में सरकारी संपत्ति पर खड़े हरे पेड़ों का अवैध कटान सहसवान के एक ठेकेदार ने किया है। ठेकेदार शीशम और जामुन के हरे पेड़ों को काटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले जा रहा था। उसी दौरान गांव की एक व्यक्ति की सूचना पर ग्राम प्रधान पति ने वन विभाग और राजस्व विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ ली और थाने ले गई। राजस्व लेखपाल मुकेश बाबू , वन दरोगा सूरज मोहन, फॉरेस्टर गार्ड देवेंद्र सिंह व पुष्पेंद्र कुमार ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
उन्होंने लकड़ी ठेकेदार और खेत स्वामी के खिलाफ उचित कार्रवाई की बात कही है। थानाध्यक्ष मुजरिया ने बताया कि अवैध रूप से काटी गई प्रतिबंधित लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को वन विभाग और ग्राम प्रधान पति की ओर से थाने में खड़ा कराया गया है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।