Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsIllegal Clinic Operation in Dataganj Leads to Closure and Legal Action

दातागंज में अवैध रूप से गर्भपात-डिलीवरी कराने पर मुकदमा

Badaun News - बिना लाइसेंस और डिग्री के दातागंज में इल्मा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र संचालित करने वाली निशा उर्फ शबाना के खिलाफ शिकायत के बाद कार्रवाई की गई। क्लीनिक को अवैध रूप से संचालित करने और गर्भपता कराने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 28 Jan 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
दातागंज में अवैध रूप से गर्भपात-डिलीवरी कराने पर मुकदमा

बिना किसी लाइसेंस एवं डिग्री के दातागंज में क्लीनिक संचालित कर गर्भपता करने एवं डिलीवरी करने का धंधा करना महंगा पड़ गया। शिकायत के बाद छापामारी की गई और दस्तावेज न दिखाने पर अस्पताल सील किया। एमओआईसी की तहरीर पर अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सोमवार को दातागंज कोतवाली में सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रीतेश भसीन की तहरीर पर नगर के मोहल्ला बायपास रोड पर इल्मा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र संचालक निशा उर्फ शबाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बतादें कि इल्मा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का संचालन डॉक्टर शबाना निशा सिद्दीकी द्वारा किया जाता है। 16 जनवरी को डिप्टी सीएमओ व जिला पंजीकरण से अधिकारी डॉक्टर पवन कुमार अपनी टीम के साथ अचानक दातागंज पहुंच गए। डिप्टी सीएमओ सहित टीम ने क्लीनिक को चेक किया और रजिस्ट्रेशन के कागजात मांगे। जिनको मौके पर उपलब्ध स्टॉफ नहीं दिखा पाया। डॉ. पवन ने दस्तावेज न दिखा पाने पर अवैध रूप से संचालित होने का करार दिया। नोटिस देते हुए इल्मा क्लीनिक को सीज कर दिया। डिप्टी सीएमओ ने नायब तहसीलदार दातागंज की मौजूदगी में क्लीनिक को सीज कर दिया है। नोटिस देते हुए तीन दिन में जवाब देने को कहा है। मगर इसके बाद भी क्लीनिक संचालक के द्वारा जबाव नहीं दिया गया। वहीं विभागीय रिकार्ड में चेक कराया गया तो इस क्लीनिक का कोई पंजीकरण नहीं दिखा। जिसके बाद अवैध रुप से संचालित क्लीनिक पर कार्रवाई का शिकंजा कसा है और संचालक पर गर्भपता कराने एवं अवैध रूप से डिलावरी कराने के आरोप मे मुकदमा दर्ज कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें