आचार संहिता का उल्लंघन किया तो होगी जेल
उझानी कोतवाली में पंचायत चुनावों को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में प्रधान व क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की बैठक...
उझानी। हिन्दुस्तान संवाद
उझानी कोतवाली में पंचायत चुनावों को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में प्रधान व क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की बैठक लेकर आर्दश अचार संहिता का पाठ पढ़ाया गया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर किसी भी प्रत्याशी ने वोटरों को लुभाने के लिए शराब पिलाई और किसी तरह का प्रलोभन दिया तो रिपोर्ट दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
गुरुवार को कोतवाली इलाके की ग्राम पंचायतों के प्रधान व बीडीसी सदस्यों के प्रत्याशियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीओ गजेंद्र श्रोतिय ने सभी प्रत्याशियों को आर्दश चुनाव आचार संहिता का पालन करने का आग्रह किया। साथ ही प्रत्याशियों को चेतावनी दी कि अगर कोई प्रत्याशी मतदाताओं को शराब पिलाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जेल भेजा जाएगा। वहीं चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी तरह का प्रलोभन नहीं दिया जाएगा।
मुजरिया। थाना पुलिस ने सीओ के नेतृत्व में इलाके के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर गांव वालों को चेतावनी दी कि चुनाव में अगर किसी तरह का बखेड़ा खड़ा करने का प्रयास करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा। चुनाव अचार संहिता का पालन कराना पुलिस का काम है।
थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को सकुशल संपन्न कराने के लिए इलाके के नगला भिंड,धर्मपुर, सबदलपुर, मुजरिया आदि गांवों का सीओ प्रेम कुमार थापा के नेतृत्व में पुलिस ने भ्रमण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।