उझानी में कासगंज पैजेंसर से कटी महिला की शिनाख्त
Badaun News - उझानी के अढ़ौली रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से कटकर मरने वाली अज्ञात महिला की पहचान सुनीता देवी के रूप में हुई। सुनीता मानसिक मंदित थी और घर से बिना बताए निकल गई थी। रविवार को उनकी मौत हुई और पुलिस ने...
उझानी के अढ़ौली रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से कटकर मरने वाली अज्ञात महिला की दूसरे दिन सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से शिनाख्त हो गई। परिजनों ने बताया कि महिला मानसिक मंदित थी और बिना किसी को बताए घर से निकल जाती ती। महिला की शिनाख्त वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव ब्यौली निवासी सुनीता देवी के रुप में हुई। शिनाख्त के बाद जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार सुबह उझानी कोतवाली क्षेत्र के अढ़ौली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अज्ञात महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके शिनाख्त की कोशिश शुरु कर दी। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिला के शव की फोटो वायरल की। वायरल फोटो को देखकर महिला के परिजन सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
महिला के पति कृष्णपाल ने बताया कि उनकी 45 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी मानसिक रूप से बीमार थी। जिनका इलाज बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। सुनीता रविवार सुबह वह घर से कहीं लापता हो गई थी। काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। देररात मोबाइल पर उन्होंने सुनीता का फोटो दिखा तो वह मोर्चरी पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। उधर सुनीता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। सुनीता वजीरगंज से उझानी कैसे पहुंची इस बात की जानकारी उनके घर वालों को नहीं है। हालांकि सुनीता के पास से जीआरपी पुलिस को मुजरिया से उझानी जाने का रोडवेज बस का टिकट भी मिला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।