गंगा स्नान को जाने से रोकती रही पुलिस, कछला घाट पर स्नान को पहुंच गए सैकड़ों श्रद्धालु
सोमवाती अमास्या पर गंगा स्नान करने वाले भक्तों ने पुलिस के पहरे को धता बता दिया। जिले में कई स्थानों पर भक्तों गंगा स्नान कर हर हर गंगे के जयघोष किया। कछला के भागीरथ घाट के समीप भक्तों ने स्नान किया।...
सोमवाती अमास्या पर गंगा स्नान करने वाले भक्तों ने पुलिस के पहरे को धता बता दिया। जिले में कई स्थानों पर भक्तों गंगा स्नान कर हर हर गंगे के जयघोष किया। कछला के भागीरथ घाट के समीप भक्तों ने स्नान किया। हाईवे पर पुलिस का पहरा बना रहा। इधर उसहैत के अटेना घाट पर पुलिस का पहरा रहा तो कुछ दर भक्त स्नान करते रहे।
सोमवती अमावस्या पर गंगा के भागीरथी घाट पर दूरदराज से पहुंचे भक्तों ने प्रतिबंध के बाद भी आस्था की डुबकी लगाकर पुण्यलाभ कमाया। वहीं हाईवे पर तैनात पुलिस बल ने अधिकांश श्रद्धालुओं को कोविड-19 का खतरा बता कर वापस कर दिया। कछला के मुख्य स्नान घाट पर पुलिस के पहरे के चलते लोग पुल से पश्चिम दिशा की ओर स्नान करते रहे। गंगा स्नान करते लोगों को पुलिस ने समझा बुझाकर कर स्नान न करने की अपील भी की लेकिन भक्तों की आस्था के आगे सब बेअसर रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।