कैसे बनेगी गुजिया-खेलेंगे रंग, 137 करोड़ दबाये बैठीं मिलें
होली का त्योहार होने के बावजूद चीनी मिलों ने गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया है। गन्ना किसान बकाया भुगतान के लिये मिलों के चक्कर काट रहे...
होली का त्योहार होने के बावजूद चीनी मिलों ने गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया है। गन्ना किसान बकाया भुगतान के लिये मिलों के चक्कर काट रहे हैं। किसान भुगतान न होने की वजह से चिंतित हैं कि कैसे होली के त्योहार पर खरीददारी करेंगे। आठ चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का 137 करोड़ बकाया है। ये बकाया भुगतान वित्तीय वर्ष 2020-21 का है।
होली के त्योहार पर बकाया गन्ना भुगतान होने की आस गन्ना किसानों की टूट गयी है। होली के त्योहार आने में छह दिन का समय है, लेकिन मिलों ने अभी तक गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया है। ऐसे में अब किसानों को चिंता सताने लगी है कि कैसे घर में गुजिया बनेंगी और कैसे बच्चों और खुद के लिये कपड़े खरीदेंगे। गन्ना किसानों के बार-बार कहने के बाद भी मिलें भुगतान नहीं कर पा रही हैं, जबकि चीनी मिलों ने होली के पर्व से पहले बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया था। जिले की दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर, बिसौली की यदु शुगर मिल समेत आठ चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का कुल बकाया 137 करोड़ 39 लाख 30 हजार है। सालारपुर क्षेत्र के गन्ना किसान दुर्गपाल पटेल ने कहा कि होली से पहले मिले बकाया भुगतान का आश्वासन दे रही थीं, लेकिन अब मिलों ने हाथ खड़े कर लिये हैं। प्रशासन के लिये होली के पर्व से पहले बकाया गन्ना भुगतान कराने की जरुरत है।
इन मिलों को जाता है जिले से गन्ना
दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर, यदु शुगर मिल बिसौली के अलावा रजपुरा, न्यौली, फरीदपुर, करीमगंज, वीनस, बिलारी के लिये गन्ना जाता है। इस बार इन मिलों ने 81 केंद्र लगाकर गन्ना खरीद करायी थी
इतने का खरीदा गन्ना
आठों चीनी मिलों ने 58.19 लाख क्विंटल 186 करोड़ 70 लाख 19 हजार का गन्ना खरीदा। जिसमें से मिलें 49 करोड़ 30 लाख 89 हजार का भुगतान कर चुकी हैं। 137 करोड़ 39 लाख 30 हजार बकाया है। कुल भुगतान का प्रतिशत 26.41 फीसदी है।
गन्ना किसानों का बकाया भुगतान कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में मिल प्रबंधकों से वार्ता की गयी है। गन्ना किसानों की परेशानी समझते हैं। रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
रामकिशन, डीसीओ
फैक्ट फाइल----
जिले में गन्ने का रकबा-18 हजार हेक्टेयर
मिलों को गन्ना देने वाले किसानों की संख्या-26 हजार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।