होमगार्ड ने किया अभद्रता, पीड़ित ने दी तहरीर
Badaun News - गांव नूरपुर पिनौनी में होमगार्ड ने एक ग्रामीण अरविंद के साथ बिना किसी कारण के गालीगलौच करते हुए मारपीट की। अरविंद ने थाना प्रभारी को तहरीर देकर होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह घटना 25...
क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी में रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने ग्रामीण से अकारण ही गालीगलौच करते हुए मारपीट कर दी। आहत ग्रामीण ने थाना प्रभारी को तहरीर देकर होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण अरविंद ने तहरीर में आरोप लगाया है कि वह अपने भांजे और भतीजे के साथ बीती 25 नवंबर को अपनी गाड़ी से दिल्ली से गांव में करीब दो तीन बजे आया था। वह अपनी गाड़ी प्लॉट में खड़ी करके अपने घर को जा रहा था। गांव में ही बैंक पर तैनात एक होमगार्ड ने अरविंद के खिलाफ गालीगलौच शुरू कर दी। विरोध किया तो मारपीट की। पीड़ित ने थाना प्रभारी को होमगार्ड के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।