Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsHigh-Mast Lights Installation to Enhance Safety on Bareilly-Mathura Bypass

बदायूं बाईपास पर हादसे की रोकथाम करेंगी हाईमास्क लाइटें

Badaun News - बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाईपास पर हाईमास्क लाइटें लगाई जाएंगी। डीएम निधि श्रीवास्वत ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। यह लाइटें रात के समय रोशनी प्रदान करेंगी और हादसों को रोकेंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 16 March 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
बदायूं बाईपास पर हादसे की रोकथाम करेंगी हाईमास्क लाइटें

बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाईपास पर हाईमास्क लाइटें लगवायी जाएंगी। इस संबंध में डीएम निधि श्रीवास्वत संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर चुकी हैं हाईमास्क लाइटें लगवाने का कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा। हाईमास्क लाइटें लगने के बाद रात्रि के समय उजियारा रहेगा, साथ ही हादसें भी रुकेंगे। बदायूं बाईपास की दूरी सवा आठ किलोमीटर है। बदायूं बाईपास राजकीय मेडिकल कॉलेज के समीप से शुरू होकर बीआरबी मॉडल स्कूल के पास बरेली मार्ग को जोड़ता है। बाईपास बनने के बाद से बरेली एवं आगरा, मथुरा, अलीगढ़ एवं कासगंज की ओर जाने वाला ट्रैफिक शहर से न जाकर बाईपास से निकलता है। इससे लोगों के लिए समय की बचत होती है। बाईपास पर रात्रि के समय अंधेरा रहता है। पुल हादसे के बाद हिन्दुस्तान समाचार पत्र द्वारा उठाये गये सुरक्षात्मक कार्यों के मुद्दे में बाईपास से संबंधित भी खबरें प्रकाशित की गयी थी। इसी क्रम में बीते दिनों डीएम निधि श्रीवास्तव ने बाईपास के प्रमुख स्थलों पर हाईमास्क लाइटें लगवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। डीएम के निर्देश के क्रम में एक हाईमास्क लाइट बीआरबी स्कूल के समीप बरेली रोड को जहां बाईपास जोड़ता है वहां पर लगेगी। इसके अलावा एक हाईमास्क लाइट कुवंरगांव को क्रास करने वाले स्थान और एक हाईमास्क लाइट एआरटीओ चौराहे एवं एक हाईमास्क लाइट बाईपास पर आसरा आवासों के समीप लगेगी। इन स्थलों के अलावा भी जहां जरूरी होगा वहां पर हाईमास्क लाइट लगवायी जाएंगी। हाईमास्क लाइटें लगने के बाद जहां रात्रि के समय बाईपास पर उजियारा रहेगा वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी रोशनी लोगों के लिए बढ़िया रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।