दीवार पर तस्वीर बनाकर हिमा के जज्बे को किया सलाम
शहर के मुस्तफा अब्बासी पेंटर ने हिमा दास की इस्लामियां इंटर कॉलेज की दीवार पर तस्वीर बनाकर उनके जज्बे को सलाम किया है। हिमा दास की तस्वीर बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है। यह पेंटिंग...
शहर के मुस्तफा अब्बासी पेंटर ने हिमा दास की इस्लामियां इंटर कॉलेज की दीवार पर तस्वीर बनाकर उनके जज्बे को सलाम किया है।
हिमा दास की तस्वीर बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है। यह पेंटिंग लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बन गई हैं। यहां लोग हिमा दास की तस्वीर के साथ सेल्फी ले रहे हैं।असम की 18 वर्षीय हिमा दास वल्र्ड एथलेटिक्स ट्रैक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।
जिन्हें अब गोल्डन गर्ल के नाम से भी जाना जाने लगा है। आजकल हिमादास का नाम सभी के दिल और दिमाग में छाया हुआ है। मशहूर भारत की युवा एथलीट हिमादास ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। भारत की नई उड़न परी हिमा दास ने अब तक पांच स्वर्णपदक जीते हैं। अब्बासी ने बताया कि पेंटिंग के पीछे बेटियां देश का नाम रोशन करने में पीछे नहीं, का संदेश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।