Heartfulness and Government Collaboration Second Day of One-ness Campaign in Indian Villages एकात्म अभियान शिविर का गांव बहेड़ी में हुआ शुभारंभ, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsHeartfulness and Government Collaboration Second Day of One-ness Campaign in Indian Villages

एकात्म अभियान शिविर का गांव बहेड़ी में हुआ शुभारंभ

Badaun News - श्री राम चंद्र मिशन हार्टफुलनेस और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से एकात्म अभियान का दूसरा दिन सालारपुर और जगत के गांवों में मनाया गया। ग्रामीणों ने ध्यान सत्रों में भाग लिया। प्रशिक्षकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 2 April 2025 04:53 AM
share Share
Follow Us on
एकात्म अभियान शिविर का गांव बहेड़ी में हुआ शुभारंभ

श्री राम चंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सयुंक्त तत्वाधान में मंगलवार को विकास क्षेत्र सालारपुर के गांव बादल, दलाई, सिरसा ठेर तथा विकास क्षेत्र जगत के गांव नवादा सुलरा में एकात्म अभियान का दूसरा दिवस संपन्न हुआ। इसके साथ विकास क्षेत्र उझानी के गांव बहेड़ी में शिविर का मंगलवार को केंद्र समन्वयक संतोष सक्सेना के नेतृत्व में शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षक लखन सिंह द्वारा बताया कि व्यस्तता के बाद भी ग्रामीणों द्वारा ध्यान सत्रों में प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रशिक्षक नीरज कुमार व अशोक कुमार सिंह द्वारा हार्टफुलनेस के गाइडेड सफाई के तरीके से हृदय के निर्मलीकरण करने की प्रक्रिया का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर अवनेश्वर सिंह, संजीव कुमार सिंह, चरन सिंह, केहरी सिंह, सुनील, नेम सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।