Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsHealth Department Takes Action Against Unregistered Hospital After Patient s Catheter Incident

न्यू अपोलो अस्पताल को नोटिस, होगा सील

Badaun News - स्वास्थ्य विभाग ने बिना पंजीकरण के चल रहे न्यू अपोलो अस्पताल पर कार्रवाई की। मरीज के पेट में पेशाब की नली डालने के दौरान गंभीर समस्या उत्पन्न हुई। सीएमओ की सख्ती पर अस्पताल को नोटिस दिया गया है और तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 23 Feb 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
न्यू अपोलो अस्पताल को नोटिस, होगा सील

बिना पंजीकरण के अवैध तरीके से संचालित अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग एक-एक कदम को बढ़ते हुए कार्रवाई कर रहा है। बिना पंजीकृत असपताल में मरीज के पेट में पेशाब की नली इतनी ज्यादा डाल दी गई कि उसके पेट में पेशाबी थैला फाड़ दी थी। करीब 10 से 12 दिन होने वाले हैं अब जाकर कहीं स्वास्थ्य विभाग जांच पूरी कर पाया है। सीएमओ की सख्ती के बाद नोडल अधिकारी ने सील करने का चेतावनी नोटिस दिया है। शनिवार को जिला पंजीकरण सेल अधिकारी डॉ. पवन जायसी ने शहर के खेड़ा नवादा पहुंचकर न्यू अपोलो अस्पताल को नोटिस दिया है। पंजीकरण सेल अधिकारी ने तीन दिन का नोटिस दिया है तीन दिन में पंजीकरण दस्तावेज प्रस्तुत करें बरना 24 फरवरी सोमवार को अस्पताल सील करने की कार्रवाई की जायेगी। क्योंकि बिना पंजीकरण अस्पताल चल रहा है। मरीज की हालत बिगड़ने मामले में झोलाछाप सेल अधिकारी डॉ. पवन व डॉ. मोहन झा मरीज का बयान दर्ज कर चुके हैं। अब कार्रवाई की गाज गिरने जा रही है।

बतादें कि बिनावर के गांव रहमा निवासी अमरपाल पुत्र गंगाराम के द्वारा दी गई तहरीर में कहा था कि 10 फरवरी की रात को अपने भाई ओमकार को बीमार होने पर खेड़ा नवादा चौराहा स्थित न्यू अपोलो अस्पताल लेकर आये। ओमकार की पेशाब नहीं आ रही थी। इसको लेकर भर्ती कराया गया। रात को करीब 12 बजे के आसपास उपचार करने को कहा तो अस्पताल के कर्मी ने पेशाब की नली डालने को कहा। कर्मचारी ने गुप्तांग में पेशाब की नली डाली तो मरीज चीखता रहा कि अब नली मत डाला अंदर पहुंच चुकी है लेकिन कर्मचारी ने मरीज को डांट दिया और नली डालता रहा। जिसकी वजह से नली फट गई। इस मामले में न्यू अपोलो अस्पताल पर गाज गिर रही है।

न्यू अपोलो अस्पताल बिना पंजीकरण के चल रहा है मरीज की बयान कराया है। नोडल अधिकारी को सील करने की कार्रवाई करने को निर्देशित किया है। नोटिस की प्रक्रिया को पूरा करते हुए सील कराया जायेगा।

डॉ. रामेश्वर मिश्रा, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें